Heart attack Vs Heart failure and cardiac arrest

Heart attack Vs Heart failure and cardiac arrest

Heart attack Vs Heart failure और cardiac arrest ये सभी अलग-अलग होता है सभी के बारे मे आज इस Article के माध्यम से साझा कर रहा हु । इस प्रकार की जानकारी सबके पास होनी हही चाहिये की समय पर आप किसी की help कर पाये और किसी को दुबारा जीवन दे सके।

Heart Attack

Heart attack को myocardial infarction भी कहा जाता है । heart attack के बहुत सारे कारण हो सकते है । लेकिन इसके बारे हमे कुछ भी जानकारी हो तो उसे प्राथमिक उपचार के साथ Emergency Cell और तत्काल hospital पहुच कर जान बचाया भी जा सकता है । लेकिन आप को कुछ भी इसके बारे मे पता न हो तो आप कुछ समझ न आने के कारण समय होते हुये नही help कर सकते है ।

Heart attack तब होता है  Arteries block हो गया हो ,जिससे Blood की supply रुक जाएगी । ऐसा तभी हो सकता है जब  Arteries मे cholesterol Collect होता है जिसके कारण Arteries ब्लॉक हो जाता है ।

ऐसी स्थिति मे oxygenated Blood का Supply Heart से Arteries के जरिये शरीर के किसी भी पार्ट मे नही पहुच पाता है । इस स्थिति मे तत्काल उपचार नही किया गया तो जान भी जा सकती है ।

एक लाइन मे कहा जाए तो Arteries के जरिये और oxygenated Blood की Supply Body के कीसी भी पार्ट तक न पहुच पाना ।

Heart Attack Symptoms

Heart attack होने का Symptoms कभी कभी ऐसा होता है जैसे सिने मे दर्द होना ,शरीर के ऊपरी ओर दर्द ,घबराहट ,सास लेने मे दिक्कत । गर्मी होना ,सर्दी लगना ,जुकाम ,उल्टी ये सभी अचानक से होने लगते है ,इस परिस्थिति मे तत्काल इलाज की जरूरत होती है ।

Heart failure

Heart failure भी इसी प्रकार की है लेकिन ये heart attack से अलग है । इस  स्थिति मे Heart द्वारा pump किया गया Blood प्रयाप्त नही होता जितना जरूरी है । Heart Pump के दौरना Blood का वाल के जरिये लीग कर जाना । सीधा से मतलब है Heart ठीक से काम नही कर पाता है ।

Also Read this article

मानव शरीर मे कितने Bone होते है और जन्म लेने से पहले कितना होता है जाने 

जिससे Blood की Supply Body को पूरी मात्र मे न मिल पाना । कभी ऐसा भी होता है जब प्रयाप्त बल के साथ भी heart  Blood की Supply पूरे Body मे नही पहुचा पाती जिससे heart failure कहा जाता है । इसमे जान जाने की खतरा थोड़ा कम है Heart Attack के अपेक्षा । Heart Failure होने के और भी कारण होते है ।

Heart failure Symptoms

Heart failure होने के भी symptoms होते है । Shortness of breath , Fatigue and weakness ,Rapid or irregular heartbeat,Persistent cough or wheezing with white or pink blood-tinged phlegm इत्यादि । इस परिस्थिति मे भी इलाज की जरूरत होती है ।

Heart Attack
Heart Attack

Cardiac arrest and Symptoms

Cardiac arrest इस परिस्थिति मे Heart अचानक से काम करना बंद कर देता है । और आदमी बेहोस हो जाता है । और कोई  भी उसके शरीर मे Activity नही होती Breathing रुक जाता है ।

अगर तत्काल मौके पर पथमिक उपचार के साथ समय से पहले Hospital नही पाहुचा गया तो Sudden Death हो सकता है । ऐसी परिस्थिति मे Heart की विधुतीय प्रक्रिया गड़बड़ा जाता है । जिसे Heart beat अनियंत्रित हो जाता है । इसे एरहाईथमिया कहा जाता है ।

ऐसी परिस्थिति मे Brain,Lungs  और Body के अन्य पार्ट तक Blood की Supply न हो पाना Cardiac arrest होने के इसके अलावा भी अन्य कारण भी हो सकते है ।

Cardiac arrest होने पर प्राथमिक उपचार

Cardiac arrest होने के इस परिस्थिति मे Ambulance सेवाए मगाए साथ मे उसी दौरान Cardiac arrest व्यक्ति को तत्काल CPR (Cardio-Pulmonary Resuscitation)देना शुरू कर दे ।

CPR कैसे देना है समझे और हो सके तो इसके लिए Practice जरूर करे ताकि आप इसके बारे मे जानकारी रख सके और ऐसी स्थिति मे आप किसी का help कर सके ।

CPR देने से पहले carotid artery को चेक करे जो  नेक के उभरे हुये भाग से Left ओर Right Side मे  होता है वो चल रहा होगा । इसके बाद आप neck side झुक कर chest region को देखते हुये डायाफ्राम (पेट की ओर ) देखे up या Down हो रहा या नही ।

जिसके बाद आप CPR  देना शुरु करे लेकिन CPR देने से पहले की प्रक्रिया कुछ से सेकंड मे होना चाहिए (2 से 5 सेकंड ) जिसके बाद आप CPR देना शुरु करे।

इसके लिए आप को chest के भाग sternum के low region मे Heart के side (left) मे  2 से 5 सेंटीमीटर अंदर तक लगभग 1 मिनट मे 100 से 120 बार दबाए और मुह के माध्यम या किस अन्य माध्यम से ताजी (हवा) सास दे और ये काम करते रहे । दो लोग हो तो दोनों अलग अलग कर सकते है लेकिन साथ मे साथ तत्काल Hospital पहुचने के पूरा प्रयास करे ।

Cardiac arrest मे 4 से 5 मिनट का मौका होता है की आप उसे बचा सके । ऐसी स्थिति मे CPR के साथ Hospital पहुचने के पूरा प्रयास करे ।

ऊमीद करता हु आप इस आर्टिकल के जरिये कुछ तो जानकारी जरूर मिला होगा । और अधिक जानकारी के लिए YouTube पर इस प्रकार के विडियो मिल जाएगे । जिससे आप देख कर समझ सकते है । अच्छा लगा हो तो share करे अपने सभी साथी और संबन्धित लोगो के साथ । आप की कृपा होगी ।

जय हिन्द ।

2 thoughts on “Heart attack Vs Heart failure and cardiac arrest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!