How to Speak English full Guide in Hindi
How to Speak English full Guide in Hindi
How to Speak English: आज हम English कैसे बोले या इंग्लिश बोलना कैसे सीखे तो आज इसके बारे मे आप कुछ जरूरी और Important पॉइंट पर बात करने वाले है जिससे आप कम से कम इंग्लिश बोलने का तरीका मालूम हो जाय ।
English बोलने मे सबसे जरूरी और Important बात यह है की आप के word Power होना चाहिए आप तो English अपने word Power के हिसाब से बेशक आसानी से बोल सकते है ।
लेकिन जब आप दो या दो से अधिक के बीच मे बात कर रहे हो उस समय सायद दूसरे व्यक्ति की बात को न समझ पाये क्योकि जब तक आप उस Word के बारे मे नही जानेगे तब तक आप सायद बात समझ ना पाये और इंग्लिश बोलने मे आप हिचके ।
अब बात आती है word Power को कैसे बढ़ाए इसके लिए आप रोज अभ्यास करे इंग्लिश की Book और English News Paper भी पढ़ सकते है । आप को समझ मे न आए कोई बात नही वाहा से आप word जरूर सीख सकते है ।
इसके लिए आप के पास के इंग्लिश तो हिन्दी डिकसेनरि होना चाहिए जिससे आप उसका अर्थ उसके जरिये समझ सके । इसके बाद बात आती है Word Power की जानकारी हो गयी तो इंग्लिश बोना किसे शुरू करे ।
How to Speak English
सबसे पहले ये समझ लीजिये आप ग्रामर के सहारे नही बोल पाएगे । मतलब जब आप इंग्लिश मे बात कर रहे वाहा कोई जरूरी नही की आप ग्रामर का उपयोग करके ही बोले ।

Example : Where are you going ? आप इसे दूसरे तरीके से बोल सकते है Where you go ? निर्भर करता है उस समय का परिस्थिति क्या है । उसके आधार पर आप बात कर सकते है ।
जब दो या दो से अधिक लोगो के बीच बात होती है तो उस दौरान कोइ न कोई परिस्थिती जरूर होती है । जैसे आप Future की बात कर रहे है या Past या Present इसी के आधार पर आप अपने word का use कर सकते है ।
जब आप ये दूसरे से रास्ते मे मिल रहे हो उस समय कैसे एक दूसरे से बात करनी आइये इसके बारे मे जानते है ।
जब हम कभी कही से निकाल ही रहे होते है या रास्ते मे मुलाक़ात होती है उस दौरान आप इस प्रकार से English मे बात चित कर सकते है नीचे देखे ।
Govind Say -Good Evening /Good Morning /Good afternoon Friend
Hi,How are you?
Krishna :Fine thank you,and You
Govind : I’m also well , where are you going?
Krishna : Lucknow and You
Govind : Delhi
Krishna : Nice Talk to you
Govind :Same to You
Krishna :Take Care, Bye
Govind : Bye
इतना बात करने के बाद आप अपने अपने जगह जाने के लिए प्रस्थान करेगे । उपरोक्त तरीके से आप आसनी से बात कर सकते है । इसके लिए आप को अभ्यास जरूर करना होगा जिसेक बाद ही आप बात कर पाएगे ।
जब तक आप को उपर दिये Sequence को याद नही कर पायेगे तब तक आप बात नही कर पाएगे । इसलिए आप उपरोक्त Sequence को जरूर अभ्यास कर ले ।
कुच्छ ऐसे Sentence है जिसका अभ्यास करके आप उसका उपयोग हमेशा कर सकते है चलिए आप को Example के जरिये इसके बारे मे बात करते है ।
- Example :Only one will not do -इसका मतलब -केवल एक से काम नही चलेगा । ऐसे आप अनेक Sentence बना सकते है और उसका आप समस समय पर उपयोग मे ला सकते है ।
- Only talk will not do -इसका मतलब- केवल बात करने से काम नही चलेगा ।
- Only Write will not do -इसका मतलब -केवल लिखने से काम नही चलेगा ।
- Only Read will not do -इसका मतलब -केवल पढ़ने से काम नही चलेगा ।
ऐसे ही आप अनेकों Sentence अपने अभ्यास के जरिये सीख सकते है और जरूर के अनुशार आप बात -चित के दौरान उपयोग कर सकते है । उपरोक्त के बारे मे आप को कुछ भी सीखने को मिला तो आप Comment कर के बताए । जिसके बाद आगे इसके बारे मे बात करेगे ।
अच्छा लगे तो share जरूर करे अपने दोस्त के साथ ताकि उनको भी इसके बारे मे जानकारी हासिल हो और आप दोनों इसका उपयोग कर अभ्यास एक साथ कर सके ।
इसे भी पढे
Capacitor क्या होता है और इसका क्या काम है जाने हिन्दी और आसान भाषा मे
Pingback: UP Board Result 2020 June मे ही आने की संभावना » Digital Hybrid Education
Pingback: UP Board Results 2020 आज होगा घोषित » Digital Hybrid Education
Pingback: NEET 2020 & JEE 2020 Exam देखे नई तारीख » Digital Hybrid Education