Aarogya Setu app कैसे काम कर रहा ,इससे क्या लाभ है
Aarogya Setu- एक एप है जिसका उपयोग Corona Virus को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने जारी किया । जिससे कोरोना जैसे महामारी पर इसका उपयोग करके इसको फैलने से रोका जा सके
Table of Contents
Toggleसाथ मे उस व्यक्ति को अलर्ट करे जो कोरोना वाइरस से infected नही है सब कुछ जनेगे इसके बारे मे तो चलिये शुरू करते है ।
हम लगभग सभी जानते है की पूरे दुनिया मे कोरोना वाइरस की महामारी है और सबको इससे बचना है सभी सरकार अपने अनुशार अपने लोगो को बचाने की कोशिश कर रहा है ।
इसी क्रम मे इंडिया मे इस महामारी को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने एक App लांच किया जिसका उपयोग करके । इस महामारी से बचा जा सके । तो आइये जानते है इसमे क्या क्या दिया गया है और कैसे काम कर रहा है ।
सबसे पहले बता दे की इस App का नाम आरोग्य सेतु है आप इसे play store और APP store से download कर सकते है । इसको सीधे download करने के लिए Download पर click करे
इसको अभी जब 12 करोड लोगो ने Install कर लिया है । अभी तक । ये किसी प्रकार से काम करता है । चलिये देखते है ।
आरोग्य सेतु App कैसे काम करता है ।
यह एप Location के साथ Bluetooth पर काम करता है । यह एप आप को अपने नजदीकी Cornavirus के बारे मे जानकारी दिखाएगा । और आप इसकी मदत से ये जान पाएगे । की मेरे एरिया मे कितने कोरोना पेशंट है ।
यह भी आप सुनिश्चित कर पाएगे की कितने लोग 1 से 10 किलोमीटर के एरिया मे कितने लोग इस App का उपयोग कर रहे है साथ मे आप इसके जरिये Self Assess ले सकते है ।
और सही जानकारी दे कर आप अपने health के बारे मे जान सकते है की आप को Covid 19 होने का कितना खतरा है या नही । अगर आप को जरूरत पड़ता है तो आप इसके जरिये Helpline Number पर Call भी कर सकते है ।
साथ मे इस aap के जरिये भारत मे कितने लोग इस वाइरस के चपेटे मे है और कितने लोग Recover हुये है और कितने लोगो का death हुआ है । सभी state का आप अलग अलग देख सकते है साथ मे पूरे भारत का भी देख सकते है ।
इसे भी पढे
Coronavirus से कैसे बचे क्या है सावधानी जाने हिन्दी मे
इसके अलावा सेल्फ अपने आप को चेक कर सकते है की आप को इस वाइरस से कितना खतरा है । या आप को doctor को दिखना चाहिए या क्या करना चाहिए ।
Aarogya Setu मे e Pass का मिल सकता है सुविधा
अगर आप के पास आरोग्य सेतु app होगा तो आप ने अभी तक उसको Latest Update नही किए है तो कर ले जिसके बाद आप कुछ कुछ अन्य फीचर जोड़ा गया है । जो हम सभी के लिए उपयोगी है । आप ऊपर दिये लिंक से Download या Update दोनों कर सकते है ।
आप जब इसको Update करेगे तो आप को पहले से कुछ ज्यादा फीचर मिलेगा साथ मे e pass का बी सुविधा मिलेगा । लेकिन e paas की सुविधा अभी शुरू नही किया गया है लेकिन ऊमीद है की अगले update या 20/04/2020 के बाद इसको शुरू कर दिया जाए ।
तो आप अभी तक download नही किए है तो download करे । ये बिलकुल safe है । और आसान भी इसको चलाने के लिए कुछ नही करना है बस आप इस app को download करिए और आपका काम चालू ।