UGC Guideline

UGC Guideline:Final Year Student Exam जारी SOP

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

UGC Guideline: Final Year Student ऐसे होगा Exam

UGC Guideline:अगर आप Final Year के student है तो ये खबर आप के लिए है । कुछ दिन पहले UGC के द्वारा Guideline जारी कर यह कहा गया जो भी Student Last Year या Last Term के है उनको Exam देना अनिवार्य है ।

लेकिन Guideline आने के बाद Student मे काफी नाराजगी के साथ इसका विरोध किया इसके साथ ही Twitter पर Student Live Matter trend कर रहा था ।

लेकिन इसी भी HDR मंत्रालय ने सभी Confusion को खत्म करते हुये Final Year Student का Exam कराने का दिशा निर्देश बताया गया । जिसके अनुशार ही Exam लिया जाएगा ।

एक स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी (SOP) जारी किया गया है इसके तहत Exam के समय दो मीटर का डिस्टेंस बनाए रखना और बीच में एक सीट खाली छोड़ने जैसे उपाय भी बताए गए हैं।

तो आइए जानते हैं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने Final Year Exam  के लिए वो कौन सी बातें बताईं हैं जिनका ध्यान रखे जाने की जरूरत है।

UGC Guideline
UGC Guideline final Year Student Confusion Solve

Main Point of SOP

  1. हर Exam के बाद Exam Center को पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा।
  2. जिन Student को बुखार, खांसी और सर्दी जुकाम की समस्या है, उन्हें अलग से बैठाकर पेपर दिलाया जाएगा।  या फिर उन्हें किसी अन्य दिन परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जा सकेगा।
  3. Exam Center में परीक्षार्थियों को Fresh Mask पहनने को दिए जाएंगे।
  4. Exam Center के प्रवेश और निकास मार्ग पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और Face Mask के इंतजाम होंगे।
  5. Admit Card Pass के लिए मान्य होगा ।

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एसओपी में ये भी कहा गया है कि अगर कोई स्टूडेंट ऐसी जगह रहता है, जहां आवाजाही पर लिमिटेशन हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स के लिए Admit Card उनके वहां से बाहर निकलने का पास माना जाएगा।

इसके अलावा Exam Center में चार लाइनों में परीक्षार्थियों को बैठाने की बात कही गई है और वो भी एक-एक सीट छोड़कर।

इसे भी पढे 

NEET 2020 & JEE एक बार फिर स्थगित जाने अगला Exam Date कब है 

 

Twitter
Facebook
Telegram
WhatsApp

Recent Post

Mechanism of Bilirubin Production type of Bilirubin
Mechanism of Bilirubin production and type of Bilirubin
Orenburg State Medical University Russia
Orenburg State Medical University Russia 2024-25
No Smoking Day 2024 Poster
No Smoking Day , Guide to Quitting Smoking and you need to know about harmful disease.
NEET 2024 Registration
NEET 2024 Registration Dates and Fee Details
Top 4 AI Tool
Top 4+ Unique AI Tools for Medial and Non Medical Students
Scroll to Top